मोगा: जिले के क़स्बा बाघा पुराना के नजदीक एक भयानक सड़क हादसे में एक परिवार की मृत्यु होने की खबर है। जानकारी के अनुसार मुदकी रोड पर गांव लेंगेआना के नजदीक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल गुलाटिया खाते हुए करीब 500 मीटर दूर खेत में जा गिरी और जलकर राख हो गई।
इस हादसे मे मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों में से एक की उम्र 3 साल और दूसरे बच्चे की उम्र लगभग 3 महीने के करीब बताई जा रही है। परिवार बाघा पुराना से अपने गांव जयमल वाला जा रहा था।
इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफतार ब्रेजा गाड़ी के चालक ने मोटरसाइकिल मे टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक नत्थू वाला गांव का है और वह कुछ दिन पहले ही विदेश से आया है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत मे था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।