
लुधियाना: Highway डकैती मे Medical पर आये पति ने सुनाई लूट की दास्तां, देखे वीडियो गत रात्रि दोराहा नजदीक डेहलों रोड पर हुई डकैती की वारदात से शहरवासियो मे दहशत फैला दी है। जिले में चोर और लुटेरों का आतंक इस कदर बड़ गया है कि लोग खुद को और अपने परिवार को रात के समय सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है।
इस घटना के शिकार हुए मृतक महिला के पति अनोक मित्तल को आज पुलिस मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल मे लेकर आई। जहा पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी लिप्सी के साथ बी-मेक्स रिसोर्ट में खाना खाने गया था। वह डिनर करके वापिस लौट रहा था। रास्ते मे उसे बाथरूम का प्रेशर हुआ, तो उसने गाड़ी सड़क को किनारे लगा दी। जिसके बाद पीछे से एक लुटेरे ने उसके पैर पर किसी चीज से वार किया और मुँह पर कुछ रखकर बेहोश कर दिया।
अनोक के मुताबिक उसे करीब 25 मिनट बाद होश आया और उसने देखा कि पत्नी खून मे लथपथ पड़ी थी। जिसे देख वह मदद के लिए चिलाया लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। घटना स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक ढाबा चालक ने चीखने की आवाजें सुनकर कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लिप्सी को डीएमसी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।