
लुधियाना: पंजाब में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते है। यह हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। यह हादसा शिवपुरी चौक के पास हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाइवे पर ट्रक आ रहा था, इसी दौरान पीछे आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे जाम हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाही की जाएगी। ट्रक ड्राइवर मोहम्मद ने बताया कि वह दिल्ली से सामान लेकर श्रीनगर जा रहा था। उसने बताया कि पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उसने बताया कि गाड़ी महिला चला रही थी।