
कुछ दिनों पहले ही पहुंचा था यूएसए, पिता की हो चुकी है मौत
अमृतसरः अमेरिका की ट्रप सरकार द्वारा यूएसए में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को उनके देश भेजने का सिलसिला जारी है। शनिवार रात को अमेरिका से आया भारतीयों का जहाज अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया। जो लोग अपने दिल में इतने सपने बसाए काम के लिए अमेरिका गए थे उनके सारे सपनों पर पानी फिर गया है।
निकाले गए लोगों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इन्हीं लोगों में अमृतसर के राजा सांसी विधानसभा क्षेत्र के भुल्लर गांव का एक युवक भी शामिल है। वह घर की गरीबी दूर करने के काम के सिलसिले में अमेरिका गया था। युवक करीब एक साल पहले घर से अमेरिका के लिए निकला था। वह 15 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था। परिवार के सदस्यों में उसकी 2 बहनें और एक विधवा मां है।
घर के हालात देखकर साफ पता चलता है कि घर के हालात बेहद खराब हैं जिसके चलते गुरजिंदर सिंह ने विदेश जाने का मन बनाया था। एक एकड़ जमीन के मालिक गुरजिंदर सिंह ने अमेरिका जाने के लिए अपनी एक किला जमीन ट्रैवल एजेंटों को बेच दी और अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से करीब 50 लाख रुपये इकट्ठे करके अमेरिका गया था। अब उसके परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने बेटे के आने का जश्न मनाएं या कर्ज में डूबे होने का दर्द।
अब पीड़ित परिवार पंजाब सरकार से मांग कर रहा है कि उनका हाथ थामे और उनकी मदद की जाए। उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी रोजी रोटी का कुछ इंतजाम किया जाए और उन्हें कर्ज उतारने के लिए भी सहायता दी जाए।