
बठिंडाः भारतीयों को डिपोर्ट करने के विरोध में पूर्व एमसी ने अमरीका के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। पूर्व एमसी ने खुद को जंजीरों से बांधा और अमरीका का इस ढंग से नौजवानों को भारत वापस भेजने की निंदा की। उन्होंने कहा कि हमारे पंजाबी लोगों को अमरीका जंजीरों से बांधकर अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया जा रहा है, जो कि निंदनीय है।
आज खुद को जंजीरों में बांधाकर उनके प्रदर्शन करने का एक ही मकसद है ताकि लोगों को अमरीका के इस कारनामे के बारे में जागरूक करना था। ताकि लोग एकजुट होकर आवाज उठा सके। एमसी विजे कुमार ने बठिंडा के परसराम नगर चौंक में यह प्रदर्शन किया है। उन्होंने पंजाब और केंद्र सरकार से मांग की है कि जो लोग अमरीका से वापस आ रहे है उनके लिए रोजगार का इंतजाम किया जाए और ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज करके बनती कार्रवाई की जाए।