
मोगाः फिरोजपुर रोड पर स्थित थाना सदर से कुछ दूरी पहले तेज रफ्तार एंडेवर कार ने एक एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई। जानकारी अनुसार गाड़ी नानकसर गुरुद्वारा साहिब की मुखी बाबा लक्खा की है। वह गाड़ी से फिरोजपुर की ओर जा रहे थे। एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय आगे जा रही एक्टिवा को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद स्कूटी पर पीछे बैठी महिला 15 से 20 फुट हवा में उछली और सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक महिला 5 महीने से गर्भवती थी। पति-पत्नी को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया।जबकि उसके पति को गंभीर हालत में डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार को थाने पहुंचाया तो बाबा ने दूसरे गाड़ी मंगवाकर भागने की कोशिश की तो लोगों ने दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पता चला है कि बलकार सिंह सैलो अडानी के प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करता था। जबकि लवजीत कौर गांव खुखराना में कैलिफोर्निया स्कूल में टीचर थी। मृतका 5 महीने से गर्भवती भी थी। जबकि महिला की एक 5 साल की बेटी भी है। हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।