अमृतसरः पंजाब में गैंगस्टरों की गतिविधियां बढ़ती जा रही है। आए दिन गैंगस्टर लोगों को डरा धमाका रहे है और सरेआम फिरौती मांगी जा रही है। जिससे कानून व्यवस्था भी डगमगा रही है। वहीं पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है। वहीं एक बार फिर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है।
ताजा मामला अमृतसर के वेरका बाईपास दारा होटल के पास का है। जहां पुलिस और गैंगस्टरों में आमने-सामने से गोलियां चलने की आवाज सुन इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक गैंगस्टर को गोली लगी है। जानकारी अनुसार एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर की सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बाइक पर इस एरिया में घूम रहे हैं। जिसके बाद से ही पुलिस उन्हें ट्रेस करते उनके पीछे लग गई थी। वेरका बाइपास पर सुनसान एरिया में पुलिस उनके करीब पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद घायल बदमाश के साथ अन्य साथी को भी पकड़ लिया है। इसी दौरान झाड़ियों में पड़ी बाइक भी बरामद की गई है। फिलाहल पुलिस की ओर से पूरे को इलाके सील कर दिया है।