संगरूर: शराब पीने के आदी पति ने परने से पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना गांव लेहल खुर्द की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतका के भाई का आरोप है कि जीजा अक्सर कहता था कि वह उसकी बहन को मारकर दूसरी शादी करवा लेगा। रामपुराफूल (बठिंडा) निवासी जगतार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके बहन परमजीत कौर (42) की शादी करीब 24 साल पहले प्रकट सिंह निवासी लेहल खुर्द के साथ हुई थी। उनके एक 18 साल का बेटा है जो कबड्डी का खिलाड़ी है।
बहन का पति प्रगट सिंह शराब पीने का आदी है। शराब के नशे से अक्सर बहन के साथ मारपीट करता रहता था और कहता था कि उसे परमजीत सुंदर नहीं लगती, इसे मारकर दोबारा शादी करवाएगा। कुछ दिन पहले परमजीत ने छोटी बहन को फोन करके कहा था कि वह उसे मारने की कोशिश कर चुका है इसलिए वह उसे आकर ले जाए। 25 अक्टूबर को वह व संदीप कौर परमजीत को लेने के लिए गांव लेहल खुर्द आए थे। जब वह परमजीत के घर में दाखिल हुए तो देखा कि पशुओं वाले बरामदे में उसका जीजा प्रगट सिंह बहन परमजीत के गले में परना (कपड़ा) डालकर उसका गला घोंट रहा है। जब तक वह भागकर पास पहुंचे तो परमजीत कौर की मौत हो चुकी थी और प्रगट सिंह परना लेकर मौके से भाग गया।