
अमृतसरः डीजीपी स्पैशल अर्पित शुक्ला अमृतसर पहुंचे। जहां उन्होंने गैंगस्टरों और तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की समीक्षा की। स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने सरहदी इलाके में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीडिया से बातचीत करते कहा कि गैंगस्टरों व तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत कई तरह के स्पैशल आपरेशन भी चलाए जा रहे है। उस के तहत 4 जिलों के एसएसपी के साथ मीटिंग रखी गई थी।
उन्होंने कहा कि क्राइम को रोकने के लिए सरहदी क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ मिलकर काम कर रहे है। पंजाब सरकार की ओर से सरहदी इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 30 करोड़ जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन पर हो रहे धमाके संबंधी खास रणनीति तैयार की गई है। जिसके चलते दोषियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एंटी ड्रोन आर्मी और बीएसएफ मिलकर काम कर रहे है। डीजीपी शुक्ला ने कहा कि पिछले 2 सालों से पंजाब पुलिस की ओऱ से गैंगस्टरों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। काफी हद तक पुलिस को सफलता मिल चुकी है। किसी को भी जिले की कानून व्यव्सथा को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।