
खरड़ः गुरु नानक एन्क्लेव के निवासियों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुलाल उड़ाकर भक्ति के गीतों पर नृत्य किया। गणेश विगायन और नृत्य के साथ भगवान सर्जन के मौके पर बप्पा की विदाई का नजारा बेहद मनमोहक था। विजय लक्ष्मी ने बताया कि 10 दिनों की पूजा के बाद गणेश विसर्जन पर सभी ने मिलकर भगवान गणेश की मूर्ति को स्नान कराया और श्रद्धापूर्वक विदाई दी। उन्होंने कहा कि मूर्ति को पवित्र नदी में विसर्जित कर दिया गया है।
इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर मोहन शर्मा, देविंदर मोहन शर्मा, समाज सेवी कमल किशोर शर्मा, आर्यन शर्मा, अनन्या शर्मा, निर्भय शर्मा, रेखा शर्मा, बृजमोहन शर्मा, राजेश कौशिक, युवराज वर्मा, गौरव शर्मा, वायु कौशिक, दिव्यांशु सिंगला, नितिन, ऋषव गुप्ता, गुरजोत सिंह, रोहित, रजनी, प्रीति, गोमा, कार्तिक कौशिक, कनिका कौशिक, कार्तिक कौशिक, कविता वर्मा, हैप्पी, मनीष, नीलम, अजित, रजनी, खुशी, जीत आदि मौजूद रहे।