
अमृतसरः अमेरिका ने एक बार फिर अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को वापस भेज दिया। शनिवार देर रात 11.30 बजे अमेरिकी एयरफोर्स का विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इस बार महिलाओं-बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हथकड़ियां लगाई गई। 116 में से 65 पंजाबी लोग शामिल है।
एयरपोर्ट पर उनकी परिवार से मुलाकात कराई गई। करीब 5 घंटे की वैरिफिकेशन के बाद पुलिस की गाड़ियों में सभी को घर छोड़ा गया। वहीं अमरीका से डिपोर्ट होकर आए लोगों से पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने मुलाकात की। इससे पहले 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीयों को जबरन लौटाया जा चुका है। इनमें बच्चों को छोड़कर महिलाओं-पुरुषों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर लाया गया था। तीसरा बैच आज (16 फरवरी) रात 10 बजे तक आने की उम्मीद है। इसमें 157 अप्रवासी भारतीय हाेंगे।