बठिंडाः स्वाइन फ्लू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सर्तक है। जिसकों लेकर जिले में सभी तरह के पुख्त प्रबंध किए जा रहे है। सरकारी अस्पताल के एसएमओ ने बताया कि स्वाइन फ्लू बीमारी को देखते अस्पताल में सभी प्रबंध पूर कर लिए गए है। जहां एक स्पेशल वार्ड भी बनाया गया है।
फिलहाल अभी तक कोई भी केस स्वाइन फ्लू का नहीं देखा गया है। जिले के भी सरकारी अस्पतालों और डिस्पैंसरियों में स्टाफ तैनात किए जा रहे है। हर स्टाफ को गाइडलाइन भी जारी की गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि अगर किसी को भी स्वाइन फ्लू का कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर संपर्क करे। दूसरी तरफ स्वाइन फ्लू वार्ड की इंचार्ज स्टाफ नर्स ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर पूरे प्रबंध किए गए है। स्पेशल वार्ड में 7 बेड लगाए गए है, अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो बेड भी बढ़ाए जाएंगे।