पंजाब, गुरदासपुरः विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के गांव हरदोरवाल में बीते दिनी अपने आप को भाजपा नेता कहने वाले एक व्यक्ति आत्मा सिंह ने गांव में पंचायती चुनाव को लेकर सरपंच बनने के लिए 2 करोड़ रुपए की बोली दी थी और कहा था कि अगर गांव के लोग उसे सरपंच बनाते हैं तो वह पंचायत को 2 करोड़ रुपए देगा।
इस मामले में डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ऊमा शंकर गुप्ता ने कहा कि सरपंची के लिए ऐसे बोली लगाना बिल्कुल ही गैर कानूनी है। मामले की जांच करने के लिए उन्होंने ए-डीसी और डेरा बाबा नानक के एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं और कहा की इस मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए, ताकि इसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जा सके।