
फिरोजपुरः जिले में सड़क पर दंपति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को नामजद कर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए पीड़ित गुरमीत सिंह निवासी फिरोजपुर के गांव लखमीर के उत्तर ममदोट, ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित के अनुसार घर के बाहर पशुओं वाला शेड बनाया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाए कि आरोपियों ने शेड के पास की जमीन को ट्रैक्टर से जोत दिया है और उसे उखाड़कर कब्जा करना चाहते हैं।
इस दौरान आरोपी सुरजीत सिंह अपनी पत्नी सुरजीत कौर के साथ घर के सामने से गुजर रहा था तो आरोपियों ने पति-पत्नी को सड़क पर घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों घायल हो गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। थाना ममदोट पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।