
फाजिल्का : जिला जलालाबाद से रेत बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों पक्षों वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों ही बहसबाजी करते दिखाई दे रहे है।
दरअसल, फाजिल्का में रेत की खदानें पिछले काफी समय से बंद हैं, जिसके चलते फिरोजपुर जिले में चल रही सरकारी खदानों से रेत लाकर फाजिल्का जिले में बेची जा रही हैं। अब रेत की बिक्री को लेकर जलालाबाद में 2 पक्षों में विवाद देखने को मिला है।
जलालाबाद के 50 से 60 ट्रैक्टर ट्रॉलियां फिरोजपुर और ममदोट से रेत लादकर जलालाबाद में बेची जाती हैं। इस बीच अब ये दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट खुद को यूनियन कहता है, जबकि दूसरे गुट का आरोप है कि उन्हें दूसरे गुट द्वारा यूनियन के नाम से परेशान किया जा रहा है और मजबूरन एक साथ आकर महंगी रेत बेचने के लिए कहा जा रहा है।
वे रेत की एक ट्रॉली 4500 रुपये में बेचते हैं, जबकि यूनियन के नाम पर उन्हें 6000 रुपये में बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस अवसर पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए तथा प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।