खरड़ः फिरोजपुर की पूर्व विधायक सतकार कौर और उसके भांजे के खिलाफ चार्ज शीट दायर की गई है। दोनों को नारकोटिक्स सैल ने गिरफ्तार किया था। मामले के अनुसार 25 अक्तूबर को उस समय गिरफ्तारी हुई थी, जब वह खरड़ में हेरोइन की सप्लाई देने आए थे। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें काबू कर हेरोइन बरामद की थी।
मामले में एनटीएफ ने पूर्व विधायक सतकार कौर और उसके भांजे के खिलाफ मोहाली कोर्ट में चार्ज शीट दायर की गई है। वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रैंस के जरिए पटियाला जेल में बंद पूर्व विधायक और भांजे को पेश किया गया। जिसके बाद अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 तय की गई है। आरोपियों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। उसके बाद पूर्व विधायक के सनी एनक्लेव में कोठी की तलाशी ली गई थी। जहां से पुलिस ने 28 ग्राम हेरोइन, 1.56 लाख रुपए ड्रग मनी सहित कई मंहगी गाड़ियों को बरामद किया था।