पीड़ित ने कुछ दिन पहले पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा पर करवाया था केस दर्ज
अमृतसरः चुनाव को लेकर पुलिस भी लगातार सख्ती बरत रही है, वहीं अमृतसर शहर में आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। शहर के वेरका इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता को कुछ नकाबपोश लोगों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस को गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
जानकारी देते हुए, समाजसेवी कार्यकर्ता अमन ने बताया कि कल रात कुछ नकाबपोश आये और उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान वह बाल-बाल बच गया। आरोपी लोगों को इकट्ठा होता देख उसे जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी धमकियां मिल रही हैं। वहीं उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पंजाबी एक्टर नीरू बाजवा पर मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी पुलिस से इस बारे में शिकायत की है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक सूचना मिली थी, जिस पर वे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को गोलियों के खोल बरामद हुए हैं। आगामी जांच जारी है।