
लुधियाना (ens): गिल रोड पर उस समय हंगामा देखने को मिला जब ठेकेदार के कर्मचारी को कुछ लोगों ने पीट दिया। ठेकेदार का आरोप है कि उसने बिल्डिंग तैयार की थी। जिसका भुगतान नहीं हो रहा था। ठेकेदार ने बिल्डिंग में चौकीदार के तौर पर एक मजदूर को तैनात किया था। आज शाम को कुछ लोग आए और चौकीदार को पीटने लगे।
थोड़ी देर बाद ठेकेदार को पता चला कि बिल्डिंग मालिक के ही लोगो ने चौकीदार को पीटा था। ठेकेदार ने बिल्डिंग मालिक पर आरोप लगाए कि वह उसके साथ धक्का कर रहा है। वही बिल्डिंग के मालिक का कहना है कि उसने ठेकेदार को पैसे दे दिए है। वह जान-बुझ कर उन्हें परेशान कर रहा है। मौके पर पहुंचे इलाका वासियो ने दोनों को शांत करवाया और आपस मे बैठ कर मामला सुलझाने का सुझाव दिया।