
अमृतसरः दिवाली के त्योहार को लेकर बीएसएफ की ओर से एक खास प्रोग्राम करवाया गया। जहां बार्डर पर ड्यूटी देने वाले बीएसएफ जवानों की ओर से आपसी प्रेम-प्यार के साथ संदेश देते दिवाली मनाई गई है। इस मौके एसएस चंदेल डीआईजी बार्डर सिक्योरिटी फोर्स विशेष तौर पर पहुंचे।
उन्होंने कहाकि अपने घरों से दूर रहकर बार्डर पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए यह प्रोग्राम खास है। क्योकि वह त्योहारी सीजन में अपने परिवार के साथ समय नहीं गुजार सकते। इसलिए ऐसे प्रोग्राम करवाए जाते है। इस मौके पटाखे, मिठाइयों के साथ कई तरह के स्टाल लगाए गए। जहां जवानों की ओर से एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर दिवाली की बधाई दी गई। उन्होंने कहाकि आज के प्रोग्राम में सभी फौजी भाइयों ने मिलजुल कर त्योहार मनाया। जहां उनके परिवार भी शामिल हुए। जिन्होंने कई गेम्स भी खेली और त्योहार कर आनंद लिया।