
अमृतसरः जिले में 2 पक्षों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है। शहर के दामगंज इलाके में एक मंदिर के बाहर चांप की दुकान को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गया। झगड़े का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग आपस में लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी देते हुए अमृतसर के डैमगंज क्षेत्र में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर कमेटी के प्रबंधक कमेटी मैंबरों सनी ढिल्लों ने बताया कि मंदिर के बाहर एक चांप वाली दुकान लगती है और रात के समय लोग इस दुकान पर चांपा खरीदने आते हैं और साथ में शराब भी पीते हैं और जिसका मंदिर कमेटी और क्षेत्रवासियों द्वारा कड़ा विरोध किया जाता है।
हालांकि इस मामले को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और इस चांप वाली दुकान के खिलाफ माननीय न्यायालय में केस भी चल रहा है। वहीं जब क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध भी किया तो आज सुबह दुकान के युवकों ने कुछ निहंग सिंहों को बुलाकर अभद्र व्यवहार किया और खूब मारपीट भी हुई। मंदिर कमेटी मैंबरों ने कहा कि युवक यहां पर आकर अपना कारोबार करे उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन वह उसे दुकान में ग्राहकों को शराब नहीं परोसने देंगे।
वहीं सिविल अस्पताल में भर्ती घायल युवक के भाई निहंग सिंह मुकेश सिंह ने बताया कि डैमगंज इलाके में उनकी चांप वाली दुकान है। उसने कहा कि ये दुकान करीब 1982 से उनके पास है और मंदिर प्रबंधन दुकान खाली कराना चाहता है, जिसके चलते उनका केस भी माननीय अदालत में चल रहा है। रात को मंदिर प्रबंधन के कुछ लोगों ने हमारी दुकान में तोड़फोड़ करने के लिए लोगों को भेजा और हमारे साथ बदसलूकी की। सुबह उन्होंने हमारे साथ मारपीट भी की, जिसके चलते उनका भाई घायल हो गया और वह अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती है।
वहीं पूरे मामले में अमृतसर गेट हकीमा के थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि कार्तिक नाम के व्यक्ति ने उन्हें एक केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया है और अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।