गुरदासपुरः पंजाब में फिरौती की मांग के मामलों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। वहीं ताजा मामला थाना डेरा बाबा नानक के अधीन पड़ते थाना धर्मकोट रंधावा से सामने आया है। दरअसल, फिरौती की मांग को लेकर दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने विक्की हार्डवेयर स्टोर पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए विक्की हार्डवेयर स्टोर के मालिक दिनेश कुमार उर्फ बॉबी ने बताया कि कल शाम करीब 6 बजे दो मोटरसाइकिल सवार उनके हार्डवेयर स्टोर पर गोली चलाकर फरार हो गये। घटना दौरान गनीमत यह रही कि गोली दुकान के गेट पर लगी, अगर निशाना इधर-उधर लगता तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
बता दें कि इस दुकान पर पहले भी 2 बार गोलीबारी हो चुकी है। दुकान पर पहले हमला करने वाले आरोपी जेल में बंद है। गोलियां चलाने वालों से परेशान व्यापारियों ने हमलावरों का करीब 10 किलोमीटर तक पीछा करते हुए हमलावारों पर करीब 3 राउंड फारयिंग किए, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। दुकानदार के मुताबिक निशान सिंह नामक व्यक्ति यूएसए के नंबर से लगातार 40 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसके चलते उसके द्वारा दुकान पर फायरिंग की गई है।
इस मौके पर पीड़ित दुकानदार ने पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की है कि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और गोली चलाने वाले हमलावरों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाला जाए। इस संबंध में थाना धर्मकोट रंधावा में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है। एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि वह टीम के साथ मिलकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।