लुधियानाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला खन्ना से सामने आया है, जहां गढ़ी नहर पुल पर फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर जा रहे स्कूल मालिक पर हमलावारों द्वारा फायरिंग की गई। इस घटना में गाड़ी में सवार स्कूल मालिक की गर्दन पर गोली लगने से वह घायल हो गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आई-20 कार में सवार होकर आए हमलावर मौके से फरार हो गए।
हादसे मे घायल स्कूल मालिक की पहचान बलदेव सिंह निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। घटना में घायल हुए बलदेव सिंह को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें सेक्टर-32 चंडीगढ़ के सिविल अस्पताल रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह का समराला में एक नामी प्राइवेट स्कूल है। वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में माछीवाड़ा साहिब से समराला आ रहे थे। गढ़ी नहर पुल पर पीछे आ रही आई-20 कार से फायरिंग हुई। फॉर्च्यूनर गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे बलदेव सिंह के मोबाइल पर गोली लगने के बाद गर्दन में लगी। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया।
वारदात की सूचना मिलने के बाद एसपी (आई) सौरव जिंदल अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे। माछीवाड़ा साहिब, समराला और सीआईए स्टाफ की टीमें जांच में जुट गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि घायल बलदेव सिंह के बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर होगी और पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग क्यों की गई।