
अमृतसरः शहर में हथियार बंद लुटेरों के हौंसल बढ़ते जा रहे है। सरेआम हथियारों के बल पर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। एक ताजा मामले में दुकानदार का बाल-बाल बचाव हो गया। जिसके बाद लोगों ने हथियार बंद लुटेरों को पकड़कर धुनाई कर दी औऱ बाद में पुलिस के हवाले सौंप दिया।
जानकारी अनुसार बीती रात बाइक पर सवार होकर दो हथियार बंद लुटेरे दुकान के बाहर आकर रुकते है। एक आरोपी मुंह ढक दुकान में दाखिल होता है और पिस्तौल निकाल दुकानदार पर फायरिंग करने लग पड़ता है। लेकिन किस्मत अच्छी होने के चलते गोली नहीं चलती और गोली पिस्तौल में ही फंस जाती है। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकलता है। कपड़ा व्यापारी पंकज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति दुकान में आता है और गोली मारने कोशिश करता है, लेकिन गोल नहीं चलती। जिससे उसका बचाव हो गया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। शौर मचाने पर बाजार में इक्ट्ठी भीड़ लुटेरों को काबू कर लेती है और जमकर धुनाई करती है जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने लुटेरों को अपनी हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लुटेरे ने दुकानदार पर चलाई गोली, देखें वीडियो
वहीं मौके पर पहुंचे थाना ब्यास के डीएसपी अरुण शर्मा ने बताया कि देर शाम हमें एक कपड़ा व्यापारी को गोली मारने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो लोगों ने आरोपियों को पकड़ रखा था। जिसके बाद आरोपी को अपनी हिरासत में लिया गया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल भी बरामद कर लिया है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी कपूरथला के रहने वाले है।