
पंजाब (अमृतसर): मेडिकल स्टोर पर सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जहां दुकान के विवाद को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर तोड़फोड़ के आरोप लगाए है। वहीं मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक पक्ष ने बताया कि उन्हें लगातार दुकान खाली करने की धमकियां दी जा रही है और उनकी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सामान के साथ तोड़फोड़ की गई है।
उसने बताया कि उनकी दुकान का केस चल रहा है। जिसकों लेकर दूसरे पक्ष की ओर से बीती दिनी दुकान में दाखिल होकर एक लड़ने ने मां के साथ गाली गलौच किया और धमकियां दी। देर रात दुकान में घुसकर सामाने के साथ तोड़फोड़ की और बाहर लगे सीसीटीवी भी तोड़ दिए। जिससे उनकी दुकान का काफी नुक्सान हुआ है। उनकी ओऱ से पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
वहीं दूसरे पक्षा ने बताया कि उनकी ओर से कोई भी तोड़फोड़ नहीं की गई है, बल्कि दुकानदार की ओर से गाली गलौच किया गया है और अब हमें फंसाने के लिए हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे है। इस संबंधी थाना अजनाला के एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।