लुधियानाः त्यौहारों के चलते के बाजारों ट्रैफिक की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान है। वहीं ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशाशन की ओर से लाउड स्पीकर लगाकर दुकानदारों को आदेश जारी किए गए है। दरअसल, पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए अपनी हद के अंदर ही समान रखने के लिए अपील की जा रही है।
पुलिस द्वारा जारी की गई वीडियों में देखा जा सकता है कि दुकानदारों को सामान को दुकानों के पीछे लगाने की अपील की जा रही है। इस दौरान दुकानदारों को गाड़ी लगाने के लिए व्यवस्था के बारे में कहा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी दुकानदार के पास जगह कम तो वह दुकान के बाहर सिक्योरिटी गार्ड रखें, ताकि वह ट्रैफिक की समस्या के दौरान गाड़ियों को ठीक ढंग से सड़क पर लगवाए।
बता दें कि त्यौहारों के दिनों में दुकानदार अपनी दुकान से काफी बाहर तक सड़क पर अपनी दुकानों को सजा लेते हैं। जिसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर लगाकर दुकानदारों को अपील की जा रही है। अपील के बाद भी अगर कोई दुकानदार ट्रैफिक जाम का कारण बनता है तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जा सकती है।