गुरदासपुरः बीती शाम डीसी दफ्तर में हुए हंगामे को लेकर आप लीडरशिप डीसी के समर्थन में उतर आई है। आप वर्करों ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर कहा कि मौजूदा एमपी ने डीसी के प्रति गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहाकि ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल करना उन्हें शोभा नहीं देता। डीसी का पद एक जिम्मेदारी वाला पद है।
पंजाब हैल्थ मिस्टर कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, बटाला के विधायक शैरी कलसी, डेरा बाबा नानक हलका इंचार्ज गुरदीप रंधाना, चेयरमैन जगरूप सेखवां, चेयरमैन बलबीर पनूं और दीना नगर हलका इंचार्ज शमशेर सिंह की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रैंस हुई।
डेरा बाबा नानक हलका इंचार्ज गुरदीप रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गांव में सरपंच उम्मीदवार नहीं मिल रहे है। ज्यादातर जगहों में सर्वसम्मति के साथ सरपंच चुने जा रहे है। जिस कारण कांग्रेसी उनके पास कोई चहरा नहीं है जिसके चलते वह ऐसे कदम उठा रहे है। उन्होंने तस्वीरें दिखाते कहा कि वह दोष लगा रहे है कि बीडीपीओ और सैक्रेटरी दफ्तरों में नहीं आ रहे, पर वह खुद बीडीपीओ के दफ्तरों में सैक्रेटरियों के साथ बैठकर चाय पी रहे है। उन्होंने कहा कि वह डीसी गुरदासपुर के समर्थन में है। कांग्रेसियों की ओर से उनके साथ बदसलूकी की गई है।