मोगाः पंजाब में दिन-प्रतिदिन लूट की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। हर रोज राज्य से कोई न कोई घटना सामने आती रहती हैं। लूटेरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह शरेआम दुकानों और घरों में घुसकर दिन दिहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसा ही मामला मोगा के बाघापुराना से सामने आया है जहां, 2 लूटेरों ने पिस्तौल के बल पर करियाने की दुकान में बैठे दुकानदार से लूट की। घटना करीब 6 बजे की बताई जा रही है।
किराना स्टोर मालिक को तमंचे के बल पर लूटने का प्रयास किया गया#attempt #rob #grocerystore #owner #gunpoint #ENCOUNTERNEWS #encounterindia #Divorce #NikitaSinghania pic.twitter.com/cRuSJEigEH
— Encounter India (@Encounter_India) December 11, 2024
जानकारी मुताबिक, मोगा के बाघापुराना में चन्नूवाला रोड पर मदन मोहन करियाना स्टोर का मालिक रोज की तरह दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान करीब 2 लूटेरे दुकान में ग्राहक बनकर घुस गए। उनमें से एक का नाम जानू बताया जा रहा है। उन्होंने जब देखा कि दुकान मालिक दुकान पर अकेला है तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान लूटेरों ने दुकानदार से खिलौना पिस्तौल के बल पर नकदी की मांग की।
दुकान मालिक के मना करने पर उन्होंने उससे मारपीट की और खुद गल्ले से नकदी वाला लिफाफा लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने घटना के बाद खूब शोर मचाया लेकिन लूटेरे हाथ नहीं आए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जानू सहित एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।