अमृतसरः गोलबाग रेलवे स्टेशन के पास एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया, जिससे घर का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग से किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जिसके बाद परिवार ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित महिला ने बताया कि उनका पूरा परिवार सो रहा था। अचानक बाहर से लोगों ने उन्हें बताया कि छत पर आग लगी हुई है। जिसके बाद वह तुरंत परिवार सहित घर से बाहर आए और देखा कि आग की लपटें पूरी तरह से फैल चुकी थी। जिसके बाद तुरंत फायर विभाग को सूचित किया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सुबह साढ़े तीन बजे के करीब आग लगी है। परिवार का कहना है कि ऊपर मंजिल में 30 तोले के करीब सोना रखा था। जो आग की चपेट में आने से राख हो गया है। जिससे उनका काफी नुक्सान हुआ है। दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी जांच शुरू कर दी है।