
फरीदकोटः 2 लाख की रिश्वत के आरोप में फरीदकोट पुलिस ने थाना सादिक के एसएचओ सहित 3 पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर 2 लाख रुपए रिश्वत से लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि मोगा जिले के बाघापुराना में अनमोल सिंह स्क्रैप का काम करता है। अनमोल की पत्नी पल्लवी ने डीएसपी तिरलोचन सिंह को फोन किया। उसने बताया कि थाना सादिक की एसएचओ सब इंस्पेक्टर जोगिंदर कौर और उसके गनमैन सिपाही लखबीर सिंह और शेर सिंह ने दर्ज चोरी के एक मामले में उसके पति को परिवार समेत हिरासत में लिया।
उन्हें छोड़ने को 5 लाख की रिश्वत मांगी। उसके पति से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के बाद शेष सदस्यों को छोड़ दिया। लेकिन अनमोल को पुलिस साथ ले गई और उसे मामले में नामजद कर दिया। पुलिस ने इस पर एसएचओ और उसके दोनों गनमैन पर थाना सादिक में जबरन वसूली और भ्रष्टाचार रोक एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।