गुरदासपुरः पंजाब में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक गरीब परिवार के घर को सामान समेत गुंड़ा अनसरों द्वारा पूरी तरह तोड़ दिया गया जिससे वे बेघर हो गए और इस कड़कती ठंड में बाहर रहने को मजबूर हो गए हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दंपति और उनके 2 मासूम बच्चे लाचार अवस्था में अपने टूटे हुए घर में बैठकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पीड़ितों ने मामले में पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, गुरदासपुर के गांव औजला भांडवान ब्लाक कलानौर में एक गरीब एससी परिवार मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहा था और उन्होंने पाई-पाई जोड़कर छोटा सा मकान बनाया था। शनिवार को जब वह परिवार का मुखिया कुलवंत सिंह पुत्र संतोख सिंह और उसकी पत्नी काम करके वापिस आए तो उन्होंने देखा कि उनका खून पसीने की मेहनत से बनाया हुआ घर बिखरा पड़ा था। घर में पड़ा हुआ सारा सामना भी उसी बिखरे हुए घर में दबा पड़ा था जिसको देखकर घर वालों का बुरा हाल हो गया। घर की महिला तो चीख-चीख कर रोने लगी।
आस-पास के लोगों ने उन्हें बताया कि ये काम 2 व्यक्तियों प्रगट सिंह व गुरविंदर सिंह द्वारा करवाया गया है। जांच पर पता चला कि घर को तोड़ने के लिए उनके पास कोई भी सरकारी कागजात या कोई प्रशासनिक मुलाजिम नहीं था। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें परिवार और उनके 2 बच्चे काफी लाचार दिख रहे हैं। वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को इस ओर ध्यान देने की बात कही गई है तथा परिवार को उचित मदद दिलवाने की भी मांग की गई है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।