5 कारें और Police का फर्जी ID Card सहित जाली नंबर प्लेटे बरामद
लुधियानाः लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों पर नकेल कसते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी गाड़ियों पर जाली नंबर लगाकर बेचने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 कारें बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईए-2 की टीम ने नहर पुल दुगरी पर नाकेबंद की हुई थी।
उन्होंने कहा कि उनकी टीम के एएसआई विशाखा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति दूसरे राज्यों से लग्जरी गाड़ियां लाकर यहां पर उक्त गाड़ी पर जाली नंबर लगाकर बेचने का काम करते है। व्यक्ति ने उनकी टीम के एएसआई को बताया कि अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श और अमरजीत सिंह उर्फ अमर सीआरपी कॉलोनी में पिरां दी जागा के पास एक ग्राहक को बीएमडब्ल्यू कार बेचने के लिए BMW कार का रंग सफेद और मूल नंबर DL-1-CQ-7050 के साथ नंबर प्लेट हटाकर उसकी जगह PB A/F नंबर लगाकर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है।
मौके पर उनके काबू किया जा सकता है। व्यक्ति ने बताया कि गाड़ी से जाली नबंर प्लेटे भी बरामद हो सकती है। इस दौरान शक के आधार पर गाड़ी को रोककर चैकिंग की गई। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से गाड़ी सहित कई जाली नंबर प्लेटे और पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और फर्जी आर सी अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी दूसरे राज्यों से बिना एनओसी की गाड़ियां खरीदकर उनके असली नंबर प्लेट उताकर उस पर पंजाब की गाड़ियों को जाली नंबर प्लेट लगाकर और फर्जी दस्तावेज तैयार करके धोखे से गाड़िया आगे बेचने का कारोबार करते है।
जांच में सामने आया है कि अर्शदीप सिंह ने पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड बनाया हुआ है। जिसका इस्तेमाल अर्शदीप टोल प्लाजा पर और पुलिस के नाकेबंदी पर करता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर: 132 दिनांक 29.09.2024 को अ/द 204, 205, 318(4), 336(3), 338, 339, 340(2), 341(2) BNS के तहत थाना दुगरी में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक BMW कार, 2 फर्जी नंबर प्लेटे, एक पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है। आरोपियों को दिनांक 30.09.2024 को कोर्ट में पेश करके 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर इनोवा कार नंबर PB-11-BR-1656, मर्सिडीज कार नंबर PB-29-AF-1214, क्रेटा कार नंबर CH-01-CD-8892 और जिम्नी कार नंबर PB A/F बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के साथी अमनप्रीत सिंह उराव सन्नी उर्फ शेट्टी कबाड़ियां निवासी जंग बहादुर सिंह निवासी छौनी मोहल्ला लुधियाना को केस में नामजद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तार अभी बाकी है। पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ पहले कोई मामले दर्ज नहीं है।