
लुधियाना : जिले में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। वह दिनदहा़ड़े भोले भाले लोगों को ठगी की शिकार बनाते नजर आते हैं। ऐसा ही मामला लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र से सामने आया है। जहां, नौसरबाज औरत ने 3 महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया।
पीड़ित नेहा ने जानकारी देते हुए बताया कि नौसरबाज महिला उसकी मां को बाजार मेें मिली और राशन कार्ड बनाने की बात कहने लगी और ठगी का शिकार बनाया। नेहा ने बताया कि उसकी मां नौसरबाज महिला को घर लेकर आ गई। जिसके बाद नौसरबाज महिला ने उसे और उसकी मां और बहन के सोने के गहने ठग लिए। पीड़ितों को जब ठगी का पता चला तो पुलिस को मामले की सूचना दी। पीड़िता स्वर्ण देवी ने बताया कि उनकी दो शादीशुदा बेटियों के भी आरोपी महिला ने सोने के गहने ठगे हैं।
स्वर्ण देवी ने बताया कि नौसरबाज महिला राशन कार्ड बनाने की बात कह इलाके में ही बने एक सरकारी स्कूल में जाने की बात कही। ये बात सुनकर उन्होंने अपनी दो बेटियों को भी बुलाया। फिर वहां जाने लगे तो आरोपी महिला ने कहा कि जो गहने पहने हैं उन्हें उतार दें, क्योंकि वहां पर फोटो करवाईं जाएगी। इस बात पर तीनों ने गहनों को निकाल कर घर पर ही रख दिया। फिर वह सभी आरोपी महिला के साथ जाने लगीं, कुछ दूरी तक जाने के बाद आरोपी ने कहा कि वह इलाके के अन्य लोगों को बुलाकर लाती है। आप लोग सरकारी स्कूल पहुंच जाओ।
स्वर्ण देवी ने बताया कि जब वह स्कूल में पहुंची तो पता चला कि वहां पर कोई राशन कार्ड नहीं बनवाया जा रहा है। फिर वापिस घर पहुंचने पर पता चला कि सोने के गहने वहां पर नहीं है। घटना की यह वारदात की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इलाके के समाजसेवियों ने लोगों को आगाह किया और कहा कि हलका दक्षिण के ग्यासपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महादेव नगर में भी एक ऐसा गिरोह घूम रहा है, जो लोगों को लूट का शिकार बना रहा है, उससे सावधान रहे।