बठिंडा – तेज रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। जलालाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी की गाड़ी का बठिंडा-मलोट रोड पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार इनोवा कार ने विधायक की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में विधायक की गाड़ी के आगे चल रही सरकारी पायलट की गाड़ी से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। विधायक की गाड़ी को टक्कर मारने वाली इनोवा गाड़ी सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल जा टकराई। जानकारी के अनुसार आप विधायक जगदीप सिंह कंबोज मलोट में आयोजित एक किसान मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब वह बठिंडा से मलोट रोड पर पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने विधायक की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की।
इनोवा गाड़ी ने विधायक की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते विधायक गाड़ी के आगे चल रही उनकी सुरक्षा कर्मियों की पायलट गाड़ी से टकरा गई और विधायक व पायलट गाड़ी के अलावा तीसरी इनोवा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सभी लोग बाल-बाल गए है।