पंजाब,(चंडीगढ़): नाबालिग की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव मक्खन माजरा में एक 13 साल के लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान हल्लो माजरा निवासी आलोक कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आलोक के पिता कल रात करीब साढ़े 12 बजे सेक्टर 31 थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा आलोक कुमार कल दोपहर दो बजे से घर नहीं आया। जिसके बाद सेक्टर 31 थाना पुलिस ने रात भर नाबालिग की तलाश की, लेकिन नाबालिग किसी को नहीं मिला। सुबह करीब 8:30 बजे जब पुलिस तलाश कर रही थी तो उन्हें सबसे पहले मक्खन माजरा के तालाब के पास एक पेड़ पर बच्चे के कपड़े लटके हुए मिले। जिसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू की।
तलाशी के दौरान तालाब में बच्चे का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि ताबाल में डूबने से बच्चे की मौत हुई है।जानकारी के अनुसार आलोक अपने परिवार के साथ दो महीने पहले ही हल्लो माजरा के दीप कॉम्प्लेक्स में एक मकान में किराए पर रहने आया था और आलोक कुमार के पिता बीमार हैं और उसकी मां दिहाड़ी मजदूरी करके घर का खर्च चलाती थी।