अमृतसर: कलकत्ता की घटना के बाद पंजाब सरकार ने एक पत्र जारी कर पंजाब के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया था। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके. लेकिन 2 सितंबर को कलकत्ता की घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। गुरु नानक देव अस्पताल से एक मामला सामने आया है। जहा देर रात एक मेडिकल स्टुडेंट ने अज्ञात व्यक्ति पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए।
मेडिकल स्टुडेंट इस घटना से डर गई और उसने इसकी शिकायत अपने वार्ड के डॉक्टर को बताने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दी। जिसके बाद प्रिंसिपल ने उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी।
वही एडीसीपी सीपी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि 2 सितंबर की रात मेडिकल स्टुडेंट अपनी ड्यूटी खत्म कर हॉस्टल जा रही थी। यह उत्पीड़न का मामला नहीं है। युवक चोरी के इरादे से आया था और उसने चोरी करने की कोशिश की थी। जिसके बाद डॉक्टर हॉस्टल के अंदर भाग गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।