लुधियाना : आज सुबह चलते ट्रक को अचानक भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक ट्रक में होजरी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक को आग लगने का पता चलते ही ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। ट्रक ड्राइवर शिव कुमार ने बताया कि शिव पुरी से वह माल लोड करके ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में कार चालक ने उसे बताया कि ट्रक में आग लग गई है। शिव कुमार ने बताया कि उसने ट्रक से छलांग लगाई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और ट्रक मालिक को सूचना दी। ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में पड़ा सारा सामान राख हो गया। मौके पर जिस फैक्ट्री का माल था वह भी पहुंचे है। फैक्ट्री मालिक तेज प्रकाश ने कहा कि करीब 7 लाख का सामान था। उनकी सुनीता निटवेयर नाम से फैक्ट्री है। वूलन का सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है।