गुरदासपुर : चलती गाड़ियों में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे पर कस्बा धारीवाल के बाइपास पर पैट्रोल पंप के पास अचानक एक छोटे हाथी वाहन को आग लग गई। बताया जा रहा है कि वाहन अमृतसर से बहरामपुर जा रहा था। इसमें सामान लदा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक जब छोटा हाथी वाहन के चालक को आग लगने का पता चलते ही गाड़ी को धीरे कर लिया। जिसके बाद उसने और उसके साथी ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। इस दौरान उन्हें चोट भी लगी, परंतु किसी तरह जान बच गई।
इस दौरान राहगीर ने सड़क सुरक्षा फोर्स को फोन किया, तो कुछ ही समय में सड़क सुरक्षा फोर्स कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पैट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों ने दोनों गाड़ी सवारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया। जानकारी देते हुए गाड़ी ड्राइवर शिव सिंह यादव और उसके साथी हरी नारायण सिंह यादव ने बताया कि वह अमृतसर से कुछ सामान लेकर बहरामपुर को जा रहे थे।
जब वह धारीवाल बाइपास पर रिलायंस पंप के पास पहुंचे, तो अचानक ही उन्हें पता चला कि वाहन के नीचे से आग लग गई है। शीशे में आग भड़कती नजर आई, तो दोनों ने गाड़ी को धीरे करते हुए छलांग लगा दी। जिस कारण दोनों घायल हो गए। सड़क सुरक्षा फोर्स एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि उन्हें किसी राहगीर ने फोन किया कि धारीवाल बाइपास पर रिलायंस जीओ पंप के पास एक छोटे हाथी वाहन को भयंकर आग लग गई है। वह अपनी टीम के साथ तुरंत घटना वाली जगह पर पहुंचे। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।