चंडीगढ़ – हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के त्यौहार का काफी महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। जन्माष्टमी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
इस साल यह तिथि 26 अगस्त को पड़ रही है। पंजाब सरकार द्वारा 26 अगस्त को गजटेड छुट्टी घोषित की गई है। 25 अगस्त को रविवार होने के कारण सभी जगह छुट्टी रहेगी, जिसके चलते 25-26 अगस्त को पंजाब में स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे।