
मोगा। जिले की थाना बदनी की पुलिस ने नाके बंदी के दौरान तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस ने शक होने पर मनप्रीत सिंह एलियास मनी को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल बरामद किया। जिसके बाद पिस्टल बारे पूछ जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने जांच में एक और व्यक्ति को भी जिसका नाम चरण जीत सिंह उसको भी इस मामले में नामजद किया है।
पुलिस जांच कर रही है की यह पिस्टल कहा से आया और क्या इन पर पहले भी कोई मामले दर्ज है। गिरफ्तार युवक बुट्टर गांव का रहने वाला बताया गया है।