5 दिन पहले हुई थी शादी
फिरोजपुर: पंजाब में सड़क हादसों के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इन हादसों में कई कीमती जानें चली जाती है। ऐसा ही एक मामला अबोहर से सामने आया है। जहां अबोहर-मलोट रोड पर एक हादसे में नए बने दूल्हे और उसके परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। जानकारी के अनुसार भयानक हादसे में नए दूल्हे की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया।
मृतक की पहचान सुजोत बराड़ (26) निवासी गांव चानणखेड़ा के तौर पर हुई है। सुजोत की 5 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह पेशे से वकील था। मिली जानकारी के अनुसार अबोहर-मलोट रोड पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ उसकी थार की भीषण टक्कर हो गई। बीती रात एडवोकेट सुजोत बराड़ अपनी थार में सवार होकर मलोट रोड की ओर से आ रहा था कि जब वह गोबिंदगढ पुल के निकट पहुंचा तो उसकी थार एक ट्राली में टकराकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे के दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया।
जिसके बाद घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया और परिजन उसे इलाज के लिए बठिंडा ले आए, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।