अमृतसर : आईडीएच मार्किट कपड़ों के साथ-साथ घरेलू सामानों से भी भरा हुआ है। आज एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी दुकान में आग लगी। जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया।
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि अंदर पड़ा सारा सामान जल गया है। इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि वह सूचना मिलते ही यहां पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।