अमृतसर : ट्रक और कार की टक्कर होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गत रात एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में महिंद्रा स्कॉर्पियो कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कार का चालक पुलिसकर्मी था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान फतेहगढ़ चूड़ियां निवासी जोबन प्रीत सिंह (22) के तौर पर हुई है। गुस्साए परिजनों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार जोबन वेरका बाईपास से आ रहा था, इसी दौरान खन्ना पेपर मिल के पास मोड़ लेते समय कार पत्थर से टकराकर पलट गई और सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।
हादसे के वक्त मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा अवैध रूप से खड़े ट्रक की वजह से हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से जोबन को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार जोबन डेढ़ महीने बाद अमेरिका जाने वाला था। लोगों ने बताया कि कई बार ट्रकों की अवैध पार्किंग की शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद भागे ट्रक की तलाशी की जा रही है। पुलिस अमृतसर बाईपास और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी देख रही है, ताकि ट्रक की पहचान हो सके।