नवांशहर : टिप्पर और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हुई है। जानकारी के अनुसार बलाचौर मुख्य मार्ग पर राणा ढाबा के पास एक टिप्पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली के टायर नीचे आने से चालक के साथ बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा और परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली को साजनदीप सिंह पुत्र चंचल सिंह निवासी अमृतसर चला रहा था और उसके साथ लखविंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी भोरसी ब्राह्मण जिला अमृतसर बैठा था। इस ट्रैक्टर ट्राली में झूलों का सामान भरा हुआ था, जो कि फगवाड़ा से चंडीगढ़ जा रहा था। जब सुबह करीब 6 बजे ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर और अन्य युवक राणा ढाबा के पास तेज रफ्तार टिप्पर ने ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके पास बैठा व्यक्ति नीचे गिर गए।
वहीं पास बैठे युवक की ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। टिप्पर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। हादसे के बाद टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस स्टेशन बलाचौर एएसआई टीम सहित पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बलाचौर के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।