बटाला: आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती है। इन हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही मामला बटाला से सामने आया है। यह हादसा अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे बटाला के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार आल्टो कार और टिप्पर की टक्कर सामने आई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस हादसे में गाड़ी में सवार मां बेटियां घायल हो गई। डाक्टर ने बताया कि इस हादसे में मां और 2 बच्चियां घायल हुए है। अनामिका बच्ची के गंभीर चोटें आई है। डाक्टर ने बताया कि अनामिक के कान से खून निकल रहा था।
टिप्पर चालक निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे जा रही गाड़ी ने ब्रेक लगा दी। जिस कारण यह हादसा हुआ। उसने बताया कि अमृतसर से आ रहा था और पठानकोठ जा रहा था।