
अमृतसर : गुरु नानक देव अस्पताल आए दिन विवादों के कारण चर्चा का विषय बना रहता है। इस बार फिर गुरु नानक देव अस्पताल गुरु नानक देव अस्पताल में फैली गंदगी के कारण विवादों में घिरता नजर आ रहा है। जिसके चलते अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला की मां गुरमीत कौर ने गुरु नानक देव अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की गंदगी के हालात देखे और अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों को सुधार करने के बारे में कहा।
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरजीत सिंह औजला की मां जागीर कौर ने कहा कि वह गुरु नानक देव अस्पताल पहु्ंचे है और यहां के हालात बहुत ज्यादा खराब है। उन्होंने कहा कि मरीज आए दिन यहां के हालातों की वजह से तंग परेशान दिखाई देते है। आज वह गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे है, यहां के हालात बहुत खराब है और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है।
उन्होंने कहा कि बाबा नानक के नाम पर बने इस अस्पताल के ऐसे हालात देखकर उन्हें खुद शर्म आ रही है। उन्होंने कहा कि आज डॉक्टरों को फटकार लगाई है, कि यहां के हालातों में सुधार लाया जाए और वे 10 से 15 दिनों के बाद फिर से अस्पताल का जायजा लेंगे।