अमृतसर : शिरोमणि कमेटी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एक नई चर्चा देखने में आ रही है कि बीबी जागीर कौर के बारे में कुछ लोगों द्वारा शिकायत थी। अकाल तख्त साहिब में पहुंची इस शिकायत के मूल और अकाल तख्त साहिब की तरफ से बीबी जागीर को एक सप्ताह के भीतर तख्त साहिब द्वारा बीबी जागीर कौर को दिए गए स्पष्टीकरण को लेकर आए जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला के बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है। गुरचरण सिंह ने कहा कि अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी किए गए बयान पर काफी चर्चा होने लगी है।
उन्होंने कहा कि बीबी जागीर कौर जिनको यह नोटिस जारी किया है, उनकी तरफ से तो यह बात बड़े सतिकार से बात की जा रही है कि चाहे विरोधी कुछ भी कहें, मैं अकाल तख्त साहिब पर जाकर अपना पक्ष रखूंगाी। लेकिन हमारे अकाली दल के सुधार आंदोलन का समर्थन करने वाले वडाला साहिब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत बड़े खुलासे हो रहे है। इस बात का विरोध कर रहे है कि बीबी जागीर को स्पष्टीकरण देने के मामले का विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस मामले को शिरोमणि समिति के चुनाव से जोड़ रहे हैं, जबकि मेरे अनुसार अभी दो महीने बाकी हैं। शिरोमणि कमेटी की प्रधानगी के चुनावों के बारे में वडाला साहब से निवेदन करना चाहूंगा कि मुझे उनसे ऐसी अपेक्षा नहीं है।