
मोगा। जिले में NRI की जमीन का फर्जी मालिक बनाकर बैनामा करने वाले गिरोह का मोगा पुलिस ने पर्दाफाश किया। गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र लखविंदर सिंह गांव औलक जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी से 50 हजार रुपए की नगदी व 42 लाख रुपए के चैक बरामद किये है। पुलिस ने मामले बारे प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित किया। इस दौरान प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि चूहड़चक्क के 2 NRI से धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया।
आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर व्यक्ति से 1 करोड़ 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसके पुलिस ने बताया कि NRI गुरविंदर सिंह और सतवीर सिंह जमीन के असली मालिक है। आरोपियों ने जाली आईडी बनाकर गुरविंदर सिंह और सतवीर सिंह बनकर रजनीश कुमार के साथ जमीन का सौदा धोखाधड़ी कर लिया था। जिसके बाद मामले बारे शिकायत मिलने पर ये कार्रवाई की गई है।