अमृतसरः पांच सिंह साहिबानों की ओर से 30 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब में सुखबीर बादल सहित 2007 से 2017 तक के तत्कालीन मंत्रियों को तलब किया जा रहा है। जिसके बाद लगातार मंत्रियों की ओर से अकाल तख्त साहिब में पहुंचकर अपना-अपना स्पष्टीकरण पेश किया जा रहा है।
जिसके तहत आज पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। जहां वह पांच सिंह साहिबानों के सामने पेश हुए और आपना स्पष्टीकरण पेश किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से उन्हें सजा सुनाई जाती है वह उनका आदर करेंगे।