बटालाः भाजपा के पूर्व मंत्री त्रिक्षण सूद मैंबरशिप अभियान की शुरुआत करवाने बटाला पहंचे। जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बूथ पर 200 लोगों की मेंबरशिप करेगी। यह मेंबरशिप मोबाइल के जरिए की जाएगी। वहीं उन्होंने बीजेपी सांसद Kangana Ranaut की ओर से की जा रही बयानों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी एक अच्छी सोच वाली पार्टी है। कंगना रनौत ने जो भी बयान दिया है उस पर उनकी पार्टी ने कड़ा संज्ञान लिया है। कंगना को इस तरह की बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। ताकि हमारी पार्टी की छवि खराब न हो सके। कंगना की बयानबाजी से पार्टी की स्दस्या पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।