बठिंडा: कैनाल थाना की पुलिस ने महिला नशा तस्कर को नशीली गोलियां और ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान रंजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह वासी लाल सिंह बस्ती के रूप मे हुई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी धालीवाल ने बताया कि कैनाल थाना की पुलिस ने उक्त महिला को 1700 नशीली गोलियां और 1 लाख 5 हजार की ड्रग मनी सहित काबू किया है। महिला आरोपी नशे की ओवरडोज़ के दो मामले पहले से ही नामजद है। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह विक्की नाम के युवक से नशे की गोलियां लेकर आई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस विक्की की तलाश मे छापेमारी कर रही है।